ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सात निश्चय योजना के तहत पेयजल योजना का ग्रामीण विकास विभाग की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान संचालित नल किस स्थिति में है, पानी ठीक से चलता है कि नहीं, टोटी ठीक है कि नहीं, वाटर लाइन में कहीं लीकेज तो नहीं है, वाटर टावर की स्थिति की विस्तृत जानकारी लेते हुए सोशल ऑडिट किया गया। 6 सदस्यीय टीम में रेखा देवी, अवधेश कुमार, आरती देवी, सुमित्रा देवी और संदीप कुमार आदि हैं। श्याम बाजार
के पंकज साह, विकास मित्र रामबिलास पंडित, चंदन पंडित आदि के घरों में जलापूर्ति योजना हर घर नल जल को देखा गया। दुर्गा मंदिर समीप वाटर टावर स्टेशन से निकला पाइपलाइन जहां से रिसाव होता है। वहीं वाटर टावर का बोरिंग का धसना गिरा हुआ है। इस आशय की जानकारी वहां पर कार्यरत मिस्त्री के द्वारा दी गई। सोशल ऑडिट में इस आशय की जानकारी रिपोर्ट में दर्ज की जा रही है। जिसे उच्च अधिकारियों को सपने की बात 6 सदस्यीय टीम के द्वारा बताया जा रहा है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें