ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बौंसी थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय की उपस्थिति में दो दर्जन से ज्यादा फलदार वृक्ष व अन्य वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की जरूरत है। पूरा देश ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है। ऐसे में वृक्ष के माध्यम से हरियाली लाकर ही उसे बचाया जा सकता है। थाना परिसर के शिवालय के पिछले वाले हिस्से में आकर्षक
फुलवारी बनाने का कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर एसआई पंकज किशोर, उमेश कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर लायंस क्लब ऑफ बौंसी के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम बौंसी प्रखंड स्थित ब्रह्मपुर गांव में किया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह की अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सागवान, महोगनी तथा आम के पौधों को लगाया गया। सचिव राजीव कुमार सिंह सहित क्लब के कोषाध्यक्ष व अन्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें