ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल का सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उत्साव पूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह, प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा एवं जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष अमित कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। योग के इस विहंगम कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के योग, आसन और प्राणायाम का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर 223 भैया, बहनों के साथ साथ 63 आचार्य, अभिभावक और समाज के बंधुओं
की सहभागिता रही। कुल मिलाकर 283 बंधु भगनियों की गरिमामई उपस्थिति से पूरा कार्यक्रम सफलता के साथ संपन्न हुआ। मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकुर, अवकाश प्राप्त शिक्षाविद अनिरुद्ध प्रसाद मंडल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य ने योग के लाभ और इसके वैज्ञानिक और आध्यात्मिक महत्व पर विस्तार से चर्चा की समस्त कार्यक्रम का संचालन आचार्य सुमन कुमार सिन्हा के निर्देशन में सफलता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य, आचार्य और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें