ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। अग्नीपथ योजना के विरोध में भारत बंद का सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में कोई असर देखने को नहीं मिला। सुबह से ही मुख्य चौक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी पंकज कुमार तैनात दिखे। जब की भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और कॉन्स्टेबल बौंसी बाजार के प्रमुख चौक चौराहे पर गश्त लगाते नजर आए। स्टेशन परिसर में भी जाकर पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के द्वारा जायजा लिया गया। यात्रियों से आवश्यक पूछताछ की गई। बातचीत
की गई। हालांकि भारत बंद सूचना के बावजूद भी प्रखंड क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई बंदी नहीं देखी गई। सुबह से ही सब कुछ सामान्य स्थिति में चलता रहा। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के अलावे बौंसी थाना के कांस्टेबल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के निर्देश पर हर आने-जाने वालों पर पूरी तरह निगाह रखे हुए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि, बंदी के सूचना के मद्देनजर देर रात से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए थे। बताया गया कि, यह सुरक्षा 30 जून तक जारी रहेगी।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें