ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित भालजोर चेक पोस्ट के समीप सड़क दुर्घटना में एक नेपाली नागरिक 67 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना सोमवार की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार विराट नगर निवासी तुलसीराम राठी के पुत्र राजकुमार राठी अपनी पत्नी, बच्चों एवं अन्य परिजनों के साथ देवघर से पूजा कर स्कॉर्पियो वाहन के माध्यम से सड़क मार्ग से नेपाल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि, भालजोर चेक पोस्ट समीप दो ट्रकों की आमने-
सामने की टक्कर ने उनके स्कॉर्पियो वाहन को भी ठोकर मार दी। जिसके बाद वाहन सड़क के किनारे खेत में जाकर पलट गया। बताया जा रहा है कि, घटना में बुजुर्गों के बाएं हाथ की कलाई कट गई है। उधर से गुजर रहे बांका के निकुंज घोष उर्फ छोटू घोष के द्वारा अपने वाहन से जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा जख्मी बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार किया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें