ग्राम समाचार,चांदन,बांका।आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चांदवारी पंचायत अंतर्गत हिरारायडीह गांव में एक महिला द्वारा प्रसाद वितरण किये जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर की मार पीट एवं मकान क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई है जिसमें दो व्यक्ति जख्मी होने कि बात सामने आई है। वहीं मारपीट की घटना में गंभीर रुप से जख्मी मनोज सिंह पिता नगदी सिंह ने आनंदपुर ओपी में लिखित आवेदन देकर रॉबिन मरिक,महेश मरिक,शिवम मरिक विकाश मरिक,अवध किशोर मरिक,पिंटू मरिक,छोटू मरिक,कंचन राय,व उमेश दर्वे हिरारायडीह गांव निवासी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। घटना को लेकर जख्मी मनोज
सिंह ने बताया कि गत सोमवार वट सावित्री पुजा के दिन हिरारायडी निवासी रॉबिन मरिक की पत्नी काजल देवी पुजा कर लौटने के दौरान मेरा पेर छुकर प्रसाद दिया था।प्रसाद दिये जाने को लेकर उत्पन्न विवाद में मंगलवार रात्रि दस बजे के करीब उपरोक्त सभी लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जब पिता नगदी सिंह व भाई ने गाली-गलौज व मारपीट करने का विरोध किया तो सबों ने घर में घुसकर उनके साथ भी मारपीट करके घर में जमकर तोड़फोड़ कर दिया। साथ ही राॅबिन मरीक ने मेरे से एक एंड्राइड मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया।इस संबंध में ओपीध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाऐगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें