ग्राम समाचार,चांदन,बांका।प्रखंड के चांदवारी पंचायत के वार्ड नंबर 13 हिरारायडी गांव के टुनुक साह घर के सामने बहियार मेंं करीब 10 साल पुर्व के 15 वीं वित्त योजना से निर्माण हुए कूंप को रिपेयरिंग कार्य को लीपापोती कर पैसे की निकासी करने की मामला सामने आयी हुई है। वहीं ग्रामीण टुनुक साह ने बताया कि प्राक्कलन राशि 68000 की लागत से कूप मरम्मती कार्य 2020/21में स्वीकृत हुई थी।जिसमें पूर्व मुखिया
के द्वारा मरम्मती कार्य भी किया गया था जो आधा-अधुरा रह गया।जिसपर निवर्तमान मुखिया गीता देवी द्वारा कूप की मरम्मती कार्य अवैध तरीके से कर के कुप को रंगाई पुताई कर जल जीवन हरियाली का नाम दे दिया गया है।इस संबंध में मनरेगा कनिय अभियंता सोनी कुमारी ने बताई कार्य के अनुसार भुगतान की जाएगी जबकि बीपीआरओ हरि मोहन कुमार ने बताया मामले की जांच कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें