ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव कुमार,किसान सलाहकार सुरेश यादव व कृषि केंद्र प्रोपराइटर रामचंद्र यादव के संयुक्त अध्यक्षता में भैरोगंज बाजार स्थित कृषि केंद्र में मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजना के तहत रामदुलार राम,भोला यादव पार्वती देवी,फुलवंती देवी,सिकंदर यादव,शालिग्राम यादव, देवेंद्र यादव सहित दर्जनों किसानों के बीच 90% कटौती की दर से 6 किलोग्राम,धान बीज वितरण किया गया।इस आशय की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव कुमार ने बताते हुए कहा मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना
के तहत किसानों को 90 फिसली तक राज्य सरकार अनुदान देती है। इसके तहत किसानों को 6 किलोग्राम धान के बीज 25 रूपया की दर से सरकार उपलब्ध कराता है।वहीं मुख्यमंत्री योजना के तहत चयनित किसानों को 90 फिसदी की सब्सिडी पर ₹25 में 2 किलो अरहर के बीज दिए जाऐगा। वहीं कृषि केंद्र भैरोगंज में 5 जून से 7 जून के बीच करीब एक सौ किसानों को धान बीज वितरण किया जा चुका है। मौके पर प्रखंड कृषि कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार सिंह, किसान सलाहकार सुरेश यादव, शंभू दास, हरेराम कुमार, बाल कृष्ण यादव सहित दर्जनों किसान मौजूद थें।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें