ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बता दें कि रविवार सुबह 10:00 बजे के करीब चांदन प्रखंड के हसुवाडीह के करीब छवेला गांव निवासी वरुण पुझार पिता बालेश्वर पूजार अपने बाइक से परिवार के साथ बीमार बच्चे को इलाज कराने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन आ रहा था। आने के क्रम में गोपडीह मोड़ के समीप बाइक सवार भिमल पूजार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे लगे किलो मीटर की पीलर में टकरा गई तभी सामने से आ रही ओटो की चपेट में आ गया। चपेट में आने से बाइक में सवार चारों व्यक्ति घायल हो गया। जिसकी पहचान बरुण पुझार पिता
बालेश्वर पूजा उम्र 40 वर्ष समेत पत्नी मिना देवी 30 वर्ष कांग्रेश कुमार पिता वरुण पूजार 8 वर्ष विमल कुमार पिता संतन पूजा उम्र 22 वर्ष बताया गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को ऑटो में बैठाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा जीएनएम मालती कुमारी रूपम कुमारी आदि ने सभी घायलों को उपचार कर गंभीर स्थिति में घायल मीना देवी को बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया। वहीं घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जख्मी बाइक सवार भीमल पुझार पिता संतन पुझार शराब के नशे में बाइक चला रहा था जो अनियंत्रित होने से दुर्घटना हुई है।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें