ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बता दें कि बुधवार दोपहर बांका एडीएम माधव सिंह, उप समाहर्ता निधि कुमारी व चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के साथ सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी आश्रुति अपूर्वा के संयुक्ता में प्रखंड कार्यालय में हो रहे बिहार विशेष भू सर्वेक्षण कार्य को लेकर शिविर आयोजित कर क्षेत्र के किसानों को हो रहे समस्याओं से एडीएम माधव सिंह अवगत हुए।तथा बिहार विशेष भू सर्वेक्षण कार्य से
जुड़े सभी कर्मियों सहित सीओ के साथ बैठक किया।उन्होंने इस दौरान सर्वेक्षण शिविर एवं किश्तवार प्रक्रम एवं खानापूरी शिविर के मूलभूत सेवा को सर्वेक्षण किया, साथ ही रैयतों की सहभागिता एवं समस्याओं का निराकरण करने कराने पर जोर दिया। मौके पर शिविर प्रभारी मुरली मनोहर डी एस ओ अमलेंदू कुमार एवं विशेष कानूनगो संदीप मिश्रा सहित शिविर संख्यक के सभी अमिन उपस्थित थे।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें