ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बता दे कि बीते दिन सोमवार को आनंदपुर ओपी क्षेत्र कुसुम जोरी पंचायत के मुशकोड़वा गांव में एक पिकअप ने सड़क किनारे बिजली खंभे में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि एक बिजली खंभा टूट गया। जहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। बिजली की पोल टूटते ही प्रवाहित विद्युत तार आपस में टकराने लगी और शॉर्ट सर्किट होने लगा घटना को लेकर ग्रामीणों ने अपनी शुझ बूझ दिखाते ट्रांसफार्मर में जूही तारों को हटाया जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुशोना गांव के पिकअप वाहन चालक भैरोगंज से खाली पिकअप लेकर आ रहा था जो शराब के नशे में चूर रहने के कारण सिमरा मोड़ भैरोगंज मुख्य मार्ग के मुसकोड़वा
गांव के बीच चालक ने संतुलन खो दिया और बिजली पोल से टकरा गई। गनीमत रहा किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई। घटना को लेकर ग्रामीणों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए विद्युत पावर हाउस को जानकारी देकर विद्युत संचालित को घंटों रोक दिया गया। जिससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने नशे में चूर पिक अप वेन चालक को गाड़ी से उतार कर घंटों बंधक बनाए रखा था। जिसे स्थानीय बुद्धिजीवी के द्वारा समझा-बुझाकर मामला को शांत कर दिया। इधर घटना की जानकारी पर चांदन विद्युत कनीय अभियंता रवि कुमार के आदेश पर टूटे हुए बिजली पोल को बदल कर विद्युत संचालित कर दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे उचक्के नशेबाज मनोबल बढ़ा हुआ नवयुवक चालक के ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे इस तरह घटना दोबारा नहीं हो।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें