प्रमाण पत्र ग्रहण करती नव निर्वाचित जीप सदस्य मीनू मरांडी |
ग्राम समाचार, दुमका ! मसलिया प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी में जिला परिषद भाग संख्या-18 में आरक्षित महिला उम्मीदवार मीनू मरांडी रिकॉर्ड मतों से विजयी रही । अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एमेली कुमारी मुर्मू से 2027 मतों से आगे रही और पहली बार ही जीत हासिल की। इससे पूर्व वह सामान्य गृहणी थी । अपने पुलिस पति सुरेश चौड़े से जो वर्तमान समय में लातेहार में पुलिस के सब इंस्पेक्टर के पद कार्यरत हैं से प्रेरित होकर क्षेत्र की जन समस्याओं व क्षेत्र के विकास के लिए जिला परिषद सदस्य में भाग्य आजमाई। लोगों के विश्वास पात्र बनकर उन्हें शानदार जीत मिली है। नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य मीनू मरांडी ने जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त कर क्षेत्र की जनता की सेवा व उनके विश्वास पर खरा उतरने की बात कही है। समर्थकों व उनके वोटरों में खुशी इस बात की है कि क्षेत्र की जनसमस्याओं के लिए मीनू जरूर काम करेगी।
Report-www.Gramsamachar.com
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें