आज शनिवार को अंचल कार्यालय महागामा में अंचलाधिकारी रंजन यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के नाम निर्देशन कोषांग में नाम निर्देशन, सवीक्षा, प्रतीक आवंटन एवं निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति में प्रतिनियुक्त शिक्षकों उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिल्हा के रीतेश रंजन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्कटडीह के मुरारी प्रसाद शर्मा, मध्य विद्यालय मालभंडारीडीह के निलेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़रिया के भूदेव साह, मध्य विद्यालय विश्वासखानी के सनातन कुमार दास, प्राथमिक विद्यालय चांदसर के राजेंद्र पंडित, मध्य विद्यालय मोहनपुर के उत्तम कुमार एवं मध्य विद्यालय लौगांय के शमशाद आलम को उनके उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने कहा कि इन शिक्षकों ने टीम भावना से बेहतरीन कार्य किया और अपने कार्य से काफी प्रभावित किया।
शिक्षक रीतेश रंजन ने कहा कि जब इस प्रकार से सम्मान मिलता है तो जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। साथ ही अन्य शिक्षकों ने कहा कि सम्मान पाकर अभिभूत हूं।
ग्राम समाचार
गोड्डा।
अच्छी खबर
जवाब देंहटाएं