Godda News: बजरंगबली मंदिर का घंटा चोर गिरफ्तार

 



ग्राम समाचार, बोआरीजोर ब्यूरो रिपोर्ट:- जिले के बोआरीजोर प्रखण्ड अंतर्गत लालमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया बाजार स्थित रिहैब साइड स्थित नया हनुमान मंदिर से गत 14 जून की रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किया गया मंदिर का होम थिएटर, चार स्पीकर, टुल्लू पंप तथा मंदिर का घंटा महज दो दिनों के अंदर बरामद कर लिया गया तथा एक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज भी दिया गया| लालमटीया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि चोरी की घटना 14 जून रात्रि की है| मामले के उद्भेदन के लिए अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना कांड संख्या 48/22 भादवी की धारा 461/ 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस निरीक्षक कमलेश प्रसाद, थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, अवर निरीक्षक गिरधर गोपाल, एएसआई उपेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडे, आरक्षी नंबर 63 कमलेश सिह का एक संयुक्त जांच दल बनाया गया था| अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त बंसडीहा निवासी समूल अंसारी के स्वीकारोक्ति बयान पर अप्राथमिकी अभियुक्त बंसडीहा के नसीर अंसारी के पुत्र जावेद अंसारी के घर छापामारी कर मंदिर से चोरी गए तमाम सामानों की बरामदगी कर दी गई| हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही जावेद अंसारी भागने में सफल रहा| जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है| नसीर अंसारी को न्यायिक अभिरक्षा में गोड्डा भेज दिया गया|


Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति