ग्राम समाचार, बोआरीजोर ब्यूरो रिपोर्ट:- जिले के बोआरीजोर प्रखण्ड अंतर्गत लालमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया बाजार स्थित रिहैब साइड स्थित नया हनुमान मंदिर से गत 14 जून की रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किया गया मंदिर का होम थिएटर, चार स्पीकर, टुल्लू पंप तथा मंदिर का घंटा महज दो दिनों के अंदर बरामद कर लिया गया तथा एक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज भी दिया गया| लालमटीया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि चोरी की घटना 14 जून रात्रि की है| मामले के उद्भेदन के लिए अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना कांड संख्या 48/22 भादवी की धारा 461/ 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस निरीक्षक कमलेश प्रसाद, थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, अवर निरीक्षक गिरधर गोपाल, एएसआई उपेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडे, आरक्षी नंबर 63 कमलेश सिह का एक संयुक्त जांच दल बनाया गया था| अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त बंसडीहा निवासी समूल अंसारी के स्वीकारोक्ति बयान पर अप्राथमिकी अभियुक्त बंसडीहा के नसीर अंसारी के पुत्र जावेद अंसारी के घर छापामारी कर मंदिर से चोरी गए तमाम सामानों की बरामदगी कर दी गई| हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही जावेद अंसारी भागने में सफल रहा| जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है| नसीर अंसारी को न्यायिक अभिरक्षा में गोड्डा भेज दिया गया|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें