ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा आज दिनांक 21.06.2022 दिन मंगलवार को जनता की फरियाद को सुना गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 10 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति वयक्त की उपायुक| उपायुक्त के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि उपायुक्त अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को समय 12:00 बजे से दोपहर से 1:00 वजे अपराह्न तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है। जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। आज जनता अपनी अपनी समस्या लेकर आए जिनमें निम्न है:- भू अर्जन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आवेदन,पोषण सखी से संबंधित मामले, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन ,प्रधानमंत्री आवास योजना, सहित अन्य से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को महोदय के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें