सावित्री मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा आज दिनांक 8 जून 2022 को (विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून जिसमें हमने सतीमठ पर एक वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया था उसी श्रंखला में गुड़गांव में गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया और काफी पेड़ लगाए जिसमें नीम, पीपल, बरगद, जामुन, लेसवा, गुलमोहर, अमरूद व अनार के पेड़ लगाए। मेरे साथ आई सावित्री मैमोरियल ट्रस्ट की टीम में श्री मुकेश कुमार, श्रीमती योगिता सैनी, श्रीमती इंदू बाला जी, श्रीमती शीला जी, श्रीमती शाहजहां अंसारी, आराध्या, काव्या, करुणा व स्कूल की टीम मौजूद रही। श्रीमती विजय जी प्रिंसिपल का व स्टाफ का हार्दिक आभार जताया।
पर्यावरण संरक्षण के लिए आप सभी से भी अनुरोध है कि हर शुभ अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसे फलित करने व संभालने की भी जिम्मेदारी लें। हर व्यक्ति अगर एक पेड़ लगाने की ठान ले तो आपका एक पेड़ प्रकृति को सहयोग करने में अपना योगदान दे सकता है।
ग्लोबल वार्मिंग, पोल्यूशन से बचना है और बरसात अगर चाहिए तो हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें