ग्राम समाचार, महागामा ब्यूरो रिपोर्ट:- शनिवार को सड़क हादसे में मारे गए 65 वर्षीय महेंद्र यादव के लाश को मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित मृतक के परिजनों ने गोड्डा-महागामा मुख्य मार्ग एनएच 133 पर नुनाजोर में लगने वाले हाट के समीप सड़क के बीचो-बीच रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। ज्ञात हो कि शुक्रवार को देर संध्या साइकिल और मोटरसाइकिल के बीच हुई भीषण टक्कर में साइकिल सवार महेंद्र यादव उम्र करीब 65 वर्ष बैजनाथपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल के बाद स्थानीय लोगों द्वारा महेंद्र यादव को रेफरल अस्पताल, महागामा पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां महेंद्र यादव की मृत्यु हो गई। मृत्यु के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया गया। परिजन को शव मिल जाने के बाद परिजन अपने मांगों को लेकर शव को दुर्घटना स्थल पर रखकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मृतक के चाचा का कहना है कि महेंद्र साइकिल पर सवार होकर मिर्ची बेचने हाट जा रहा था, उसी क्रम में पल्सर बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही महागामा थाना के अवर निरीक्षक राजेंद्र कुमार यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया गया परंतु वे लोग कुछ भी समझने को तैयार नहीं थे। परिजनों द्वारा वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की जा रही थी। वही लगभग 3 घंटे के बाद महागामा अंचलाधिकारी रंजन यादव घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया।परिजनों को बताया गया कि जब तक एफआईआर नही होगी तब तक मुआवजा नहीं मिल पाएगा और मोटरसाइकिल इंश्योरेंस का पैसा जो करीब एक लाख होगा उसे मृतक के आश्रित को दिया जाएगा। मामला शांत होने के बाद महागामा पुलिस द्वारा बिना नंबर के पल्सर मोटरसाइकिल को जप्त कर महागामा थाना ले जाया गया और शव को सड़क से उठा कर एंबुलेंस के द्वारा दाह संस्कार हेतु परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। मोटरसाइकिल सवार घटनास्थल से दुर्घटना स्थल से भागने में सफल रहा बिना नंबर की पल्सर किसकी है इसकी जांच महागामा पुलिस कर रही है|
Mahagama News: सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध की मौत
ग्राम समाचार, महागामा ब्यूरो रिपोर्ट:- शनिवार को सड़क हादसे में मारे गए 65 वर्षीय महेंद्र यादव के लाश को मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित मृतक के परिजनों ने गोड्डा-महागामा मुख्य मार्ग एनएच 133 पर नुनाजोर में लगने वाले हाट के समीप सड़क के बीचो-बीच रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। ज्ञात हो कि शुक्रवार को देर संध्या साइकिल और मोटरसाइकिल के बीच हुई भीषण टक्कर में साइकिल सवार महेंद्र यादव उम्र करीब 65 वर्ष बैजनाथपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल के बाद स्थानीय लोगों द्वारा महेंद्र यादव को रेफरल अस्पताल, महागामा पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां महेंद्र यादव की मृत्यु हो गई। मृत्यु के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया गया। परिजन को शव मिल जाने के बाद परिजन अपने मांगों को लेकर शव को दुर्घटना स्थल पर रखकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मृतक के चाचा का कहना है कि महेंद्र साइकिल पर सवार होकर मिर्ची बेचने हाट जा रहा था, उसी क्रम में पल्सर बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही महागामा थाना के अवर निरीक्षक राजेंद्र कुमार यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया गया परंतु वे लोग कुछ भी समझने को तैयार नहीं थे। परिजनों द्वारा वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की जा रही थी। वही लगभग 3 घंटे के बाद महागामा अंचलाधिकारी रंजन यादव घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया।परिजनों को बताया गया कि जब तक एफआईआर नही होगी तब तक मुआवजा नहीं मिल पाएगा और मोटरसाइकिल इंश्योरेंस का पैसा जो करीब एक लाख होगा उसे मृतक के आश्रित को दिया जाएगा। मामला शांत होने के बाद महागामा पुलिस द्वारा बिना नंबर के पल्सर मोटरसाइकिल को जप्त कर महागामा थाना ले जाया गया और शव को सड़क से उठा कर एंबुलेंस के द्वारा दाह संस्कार हेतु परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। मोटरसाइकिल सवार घटनास्थल से दुर्घटना स्थल से भागने में सफल रहा बिना नंबर की पल्सर किसकी है इसकी जांच महागामा पुलिस कर रही है|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें