ग्राम समाचार मेहरमा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीती शुक्रवार की रात्रि 10:00 बजे के आसपास मेहरमा प्रखंड अंतर्गत मुद्रा पंचायत के लोचिंता गांव में आग लगने से 4 घर जलकर राख हो गई। आग लगी में ₹45000 नकदी सहित घर का सारा सामान अनाज, बर्तन वासन, कपड़ालत्ता, बिस्तर, चारपाई, चौकी आदि जलकर राख हो गया आग लगी की सूचना पाकर मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजुर मौके पर पहुंची और मुआयना किया। मिट्टी फूंस के बने घर में चार भाई अलग-अलग रहते थे| चारों भाई का संपत्ति मिलाकर लाखों की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। चारों भाई के नाम क्रमशः अशोक राय, कमलेश राय, गोपाल राय, कैलाश राय के घर पर आग लगी है। आग लगने का कारण बताया गया कि बकरी ने जलती हुई ढिबरी को गिरा दी थी, जिससे घर में आग लग गया| देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप धारण कर पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया| आग लगने की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दे दी गई| 3 घंटे बाद जब तक दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू करता तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था| अशोक राय का कहना है कि 10,000 नगद कैश, खाना की सामग्री, बर्तन, कपड़ा, चौकी और गैस चूल्हा जलकर राख हो गया। वही कमलेश राय ने बताया कि 15000 कैश, खाने की सामग्री, बर्तन व कपड़ा और चौकी जलकर राख हो गया। गोपाल राय का 12,000 नगद कैश, खाने की सामग्री, बर्तन, कपड़ा जलकर राख हो गया। कैलाश राय का 10,000 नगद, खाने का सामग्री, बर्तन, कपड़ा, चौकी और गैस चुला जलकर राख हो गया। सुबह करीब 10 बजे मेहरमा अंचलाधिकारी द्वारा अग्नि सहाय मद् से राशन दिलवाया गया और यथाशीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ने का आश्वासन दिया गया| मौके पर पहुंचकर नवनिर्वाचित मुखिया ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिया।
Meharma News: लोचिंता में आग लगने से 4 घर जलकर खाक/लाखों की संपत्ति का नुकसान
ग्राम समाचार मेहरमा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीती शुक्रवार की रात्रि 10:00 बजे के आसपास मेहरमा प्रखंड अंतर्गत मुद्रा पंचायत के लोचिंता गांव में आग लगने से 4 घर जलकर राख हो गई। आग लगी में ₹45000 नकदी सहित घर का सारा सामान अनाज, बर्तन वासन, कपड़ालत्ता, बिस्तर, चारपाई, चौकी आदि जलकर राख हो गया आग लगी की सूचना पाकर मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजुर मौके पर पहुंची और मुआयना किया। मिट्टी फूंस के बने घर में चार भाई अलग-अलग रहते थे| चारों भाई का संपत्ति मिलाकर लाखों की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। चारों भाई के नाम क्रमशः अशोक राय, कमलेश राय, गोपाल राय, कैलाश राय के घर पर आग लगी है। आग लगने का कारण बताया गया कि बकरी ने जलती हुई ढिबरी को गिरा दी थी, जिससे घर में आग लग गया| देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप धारण कर पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया| आग लगने की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दे दी गई| 3 घंटे बाद जब तक दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू करता तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था| अशोक राय का कहना है कि 10,000 नगद कैश, खाना की सामग्री, बर्तन, कपड़ा, चौकी और गैस चूल्हा जलकर राख हो गया। वही कमलेश राय ने बताया कि 15000 कैश, खाने की सामग्री, बर्तन व कपड़ा और चौकी जलकर राख हो गया। गोपाल राय का 12,000 नगद कैश, खाने की सामग्री, बर्तन, कपड़ा जलकर राख हो गया। कैलाश राय का 10,000 नगद, खाने का सामग्री, बर्तन, कपड़ा, चौकी और गैस चुला जलकर राख हो गया। सुबह करीब 10 बजे मेहरमा अंचलाधिकारी द्वारा अग्नि सहाय मद् से राशन दिलवाया गया और यथाशीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ने का आश्वासन दिया गया| मौके पर पहुंचकर नवनिर्वाचित मुखिया ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें