ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को पंजवारा थाना परिसर में थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर इस मौके पर सामाजिक एकता फाउंडेशन पंजवारा से जुड़े युवाओं ने भी वृक्षारोपण का कार्य किया । इस मौके पर युवाओं ने वृक्षारोपण कर
धरती को हरा भरा रखने का संदेश दिया। इसको लेकर संजीव कुमार झा ने बताया कि संगठन हमेशा सामाजिक कार्यों में योगदान देती है एवं पर्यावरण की रक्षा करने के लिए युवाओं को जागरूक करना जरूरी है। वृक्षारोपण के माध्यम से ही धरती पर हरियाली बढ़ाई जा सकती है। इस मौके पर युवा मोनू मिश्रा राहुल मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें