ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर गांव से एक नाबालिग़ लड़की के अपहरण मामले में पंजवारा थाना में किशोरी की माता के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। महिला ने आवेदन में बताया कि माराटीकर गांव के युवक योगेन्द्र पासवान पिता झंगुरी पासवान ने शौच को गयी उसकी पुत्री का अपहरण कर
लिया। वहीं जब महिला ने युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने उसके साथ मारपीट किया। पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला द्वारा दिये गए लिखित आवेदन के आलोक में केस दर्ज करते हुए अपह्त किशोरी की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें