ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर गांव से शनिवार को एक युवक के द्वारा भगाई गई नाबालिक किशोरी के मामले में नाबालिग के माता के लिखित आवेदन पर पंजवारा थाना में केस दर्ज होने के बाद किशोरी की खोजबीन में जुटी पंजवारा थाना पुलिस ने किशोरी एवं आरोपी युवक माराटीकर गांव निवासी झंगुरी
पासवान के पुत्र योगेंद्र पासवान को सोमवार रात विक्रमपुर मोड़ के समीप से बरामद कर लिया। सूत्रों के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। इसको लेकर पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि किशोरी एवं आरोपी युवक को बरामद करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु बांका भेज दिया गया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें