ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बुधवार भारतीय जनता पार्टी पथरगामा मंडल कार्यसमिति की बैठक पथरगामा पंचायत भवन के सभागार में मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित उर्फ गोलू पंडित की अध्यक्षता में की गई l बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया l बैठक में सांगठनिक मजबूती पर गहन विचार विमर्श किया गया l बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को और मजबूत करने की बात कही गई एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल के 8 साल के कार्यकाल की कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की उपलब्धि भी गिनाई गई l बैठक में मंडल के प्रभारी एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह भगत ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के 8 साल के कार्यकाल में विकास की झड़ी लगाई गई और आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है l मौके पर प्रखंड महामंत्री मुनीलाल भगत, प्रखंड महामंत्री संजय झा ,प्रखंड उपाध्यक्ष सुशील भगत, सोनू भगत, प्रखंड मंत्री गोपाल भगत, बुद्धिनाथ महतो, विनोद कुंवर, प्रखंड मीडिया प्रभारी राजीव भगत ,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रितिक राजा, शंकर मंडल, सुबोध भगत सहित सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें