ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गुरुवार रात्रि 8:00 बजे के आसपास थाना क्षेत्र के गोड्डा पथरगामा मुख्य पथ एनएच 133 पर खैरबनी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो व्यक्ति घायल हो गए l मिली जानकारी के अनुसार बड़ी कल्याणी निवासी सुरेंद्र ठाकुर का पुत्र विप्लव ठाकुर एवं सोनेलाल हाँसदा बारकोप हाट से सब्जी बेचकर हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17 जी 0 157 से अपने घर वापस जा रहा था| इसी क्रम में खैरबनी मोड़ के समीप गोड्डा की तरफ से तेज गति से आ रहे अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने मोटरसाइकिल में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए|
मोटरसाइकिल में धक्का मारने के बाद चार चक्का वाहन चालक अनियंत्रित होकर अवैध कोयला लदे साइकिल में जोरदार टक्कर मार कर भागने में सफल रहा, जिससे कोयला साइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं मौके से कोयला साइकिल चालक फरार हो गया l पथरगामा प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच घायल व्यक्ति को पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया l ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर गोपाल यादव ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया| सोनेलाल हाँसदा के सीने में जहां गंभीर चोटे आई है वही विप्लव ठाकुर का बाया हाथ टूट गया है| दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए दोनों को सदर अस्पताल गड्डा रेफर कर दिया गया|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें