ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार और अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में संयुक्त रुप से पांच महोगनी और पांच अशोक के वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया l विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व भर में पर्यावरण की सुरक्षा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के रूप में मनाया जाता है, प्रत्येक लोगों को इस अवसर पर आगे आकर पेड़ लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण को सुरक्षित कर सके l अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने कहा कि पर्यावरण और मानव जीवन के संबंधों की बात करें तो यह एक अटूट संबंध है, जिसमें प्रकृति ने तो इंसानों को सब कुछ दिया, लेकिन इंसान प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी के नाम पर ना तो सही तरीके से इसका संरक्षण किया और ना ही भविष्य की चिंता l इसी का नतीजा है कि आज दुनिया प्रदूषित पर्यावरण और प्राकृतिक आपदाओं की विकरालता के नीचे दब जा रही है l पिछले कुछ सालों में वैज्ञानिकों ने पर्यावरण के गंभीर रूप से बिगड़ते हालात को समझा है और यही वजह है कि सामान्य लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दुनिया भर मैं पर्यावरण दिवस मनाने का संकल्प लिया है l इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नागरिकों को प्रदूषण की समस्या से अवगत कराना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए राजनीतिक चेतना जागृत करना lमौके पर प्रखंड सहायक सफीक अंसारी, विनोद कुमार सहित तमाम प्रखंड एवं अंचल के कर्मी मौजूद थे|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें