रेवाड़ी, 21 जून* नगरपालिका बावल आम चुनाव 2022 की मतगणना के लिए रिर्टनिग अधिकारी नगरपालिकाबावल कम उपमण्डल अधिकारी ना. बावल संजीव कुमार, सहायक रिटॅनिग अधिकारी कम तहसीलदार बावल प्रदीप देशवाल, सहायक रिर्टनिग अधिकारी कम नायब तहसीलदार बावल रवि कुमार की अध्यक्षता पूर्वाभ्यास किया गया।
रिर्टनिग अधिकारी नगरपालिका बावल कम उपमण्डल अधिकारी ना. बावल संजीव कुमार ने 22 जून को नगर पालिका बावल के आम चुनाव की होने वाली मतगणना बारे कर्मचारियों को आवश्यक दिशार्निदेश दिये। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान बैक कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें आज चुनाव सम्बंधी अधिकारियों द्वारा ई.वी.एम. मशीन बारे पूर्ण जानकारी दी गई एवं एक कन्ट्रोल युनिट का नमूना चला कर भी दिखाया गया, जिससे उन्हें मशीन में मतगणना बारे सम्पूर्ण ज्ञान हो जाए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कानून व्यवस्था में चाक चौबन्द इन्तजाम किये गये। मतगणना केन्द्र में केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जायेगा जिनके पास पहचान पत्र होगा। सुरक्षा के नजरिये से दोहरी सुरक्षा प्रणाली के अनुसार पुलिस गार्द तैनात की गई है।
रिर्टनिग अधिकारी नगरपालिका बावल कम उपमण्डल अधिकारी ना. बावल संजीव कुमार, उपपुलिस अधीक्षक बावल राजेश लोहान ने स्वयं मतगणना केन्द्र की ईमारत का जायजा लिया। थाना प्रबन्धक बावल विधासागर ने बताया कि प्रवेश द्वार से ही प्रत्येक व्यक्ति की सम्पूर्ण जांच व पहचान पत्र चैक करने के बाद ही प्रवेश मान्य है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें