भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन द्वारा किसानों के बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान के लिए जिला कृषि कार्यालय पर धरना प्रदर्शन तेरहवें दिन भी जारी रहा आज प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे जिला उपप्रधान डॉ रोहतास रोझूवास ने संयुक्त किसान मोर्चा रेवाड़ी नेता कामरेड राजेंद्र सिंह द्वारा दिए गए बयान के बारे कड़े शब्दों में कहा कि फसल बीमा क्लेम भुगतान के लिए न्यायालय में याचिका दायर करने से किसानों को मुआवजा मिलने में ज्यादा देरी हो सकती है क्योंकि न्यायिक प्रक्रिया काफी समय लग सकता है किसानों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है इसलिए आप सभी मिलकर इस संघर्ष में साथ दें और किसानों को भी साथ लेकर आएं क्योंकि बीमा क्लेम सिर्फ खोल ब्लाक के किसानों का ही नहीं रेवाड़ी जिले के सभी ब्लाक के किसानों का बकाया है और जब तक किसानों का एक एक पैसा उनके खाते में जमा नहीं होगा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा 20 जून के बाद हम बैठक करके बड़ा फैसला ले सकते हैं आज सभी भाकियू चढूनी Ex-servicemen जिला प्रधान दीपचंद(H.C CRPF) के पोत्र विंकल पुत्र श्री सतबीर सिंह (Head clerk in Army) का NDA में सेलेक्शन होने पर आशिर्वाद देने उनके निवास किशनगढ़ बालावास पहुंचे तथा वहां पर आयोजित हनुमान जी का रोठ में प्रसाद ग्रहण किया दीपचंद के पिताजी रामदयाल यादव भी भारतीय सेना में हवलदार रहे ये उनकी चौथी पीढ़ी है जो देश सेवा में लगी हुई है इस मौके पर जिला प्रधान समय सिंह उपप्रधान इश्वर महलावत, डॉ रोहतास रोझूवास, भूपेंद्र सिंह राठी,सवाचंद नम्बरदार, राकेश ढोकिया, जगदीश गुर्जर, चुन्नीलाल,वेद हवलदार, विपिन पुनिया,बुद्ध सिंह शर्मा आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें