ग्राम समाचार न्यूज : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन की तरफ से बीडी कंपनी बावल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 48 लोगों ने रक्त दान किया. इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी की टीम ने सहयोग किया. समाजसेवी रवि ठकराल को उनकी ब्लड सेवाओं के लिए क्लब की तरफ से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. इस कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन अरुण गुप्ता ने बताया कि रक्तदान रोटरी क्लब रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन का एक उल्लेखनीय प्रोजेक्ट है।
इस अवसर पर जोनल चेयरमैन डॉ. नवीन अदलखा, सचिव ज्योति अदलखा, दिलीप, प्लांट हेड अभय कुमार जैन, बीडी कंपनी के एचआर लीडर रोहित अरोड़ा, मुकुंद कुमार, कार्यक्रम की संयोजक अदिति नागपाल तथा हमारी पहचान टीम के सदस्य गण उपस्थित है .क्लब के प्रधान जेपी चौहान ने सभी रक्त दाताओं को रक्तदान दिवस पर रक्त डोनेट करने के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद किया. यह रोटरी क्लब ओफ रेवाड़ी मेंन की तरफ से इस साल का नौवां रक्तदान शिविर था जिसमें 13 सौ से अधिक यूनिट ब्लड की एकत्रित की गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें