Rewari News : महाराणा प्रताप जी की जयंती पर राष्ट्रपूत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन



रेवाड़ी में महाराणा प्रताप जयंती पर राष्ट्रपूत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन। हरको बैंक के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव ने बतौर मुख्य अतिथि और अकादमी के निदेशक एवं उपाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र चौहान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती के अवसर पर हरियाणा ग्रंथ अकादमी पंचकूला तथा महाराणा प्रताप जयंती समिति, रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप चौक पर हवन-यज्ञ तथा साथ लगते शिशुशाला स्कूल में राष्ट्रपूत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिमा निर्माण में आर्थिक व सामाजिक सहयोग देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को उप सम्मान से अलंकृत किया गया। महाराणा प्रताप चौक तथा प्रतिमा के रजत जयंती वर्ष में आयोजित इस समारोह में हरको बैंक के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तथा समारोह की अध्यक्षता अकादमी के निदेशक एवं उपाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने की। समिति से जुड़े महाशय आनंदपाल सिंह चौहान ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाई।



नगर परिषद् की चेयरपर्सन पूनम यादव तथा पूर्व पार्षद बलजीत यादव की यज्ञमानी तथा आचार्य सुखदेव आर्य की देखरेख में महाराणा प्रताप चौक पर आयोजित हवन-यज्ञ से प्रारंभ हुए इस समारोह में 25 वर्ष पूर्व इस चौक तथा प्रतिमा के निर्माण में सहयोगी रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को उक्त सम्मान से अलंकृत किया गया।



अध्यक्षीय संबोधन में जहां प्रोफेसर चौहान ने महाराणा प्रताप के शौर्य,पराक्रम त्याग एवं बलिदान को स्वाभिमान तथा राष्ट्रप्रेम का अनूठा प्रतीक बताते हुए इस आयोजन को आजादी के अमृत महोत्सव का प्रतिरूप बताया। मुख्य अतिथि डॉ यादव  समिति को रजत जयंती वर्ष के पड़ाव पर आयोजित किए गए इस अनूठे कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।



समिति के अध्यक्ष एवं लेखक नरेश चौहान एडवोकेट ने समिति के गठन से रजत जयंती वर्ष तक की विभिन्न विधियों गतिविधियों की रिपोर्ट के अलावा इस आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। स्वागत अध्यक्ष महाशय अंनगपाल सिंह चौहान ने सभी मेहमानों तथा दानवीरों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया।



साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया के संचालन में आयोजित इस समारोह में कवि मुकुट अग्रवाल तथा मनोज कौशिक करनावास ने महाराणा प्रताप को अपनी कविताओं के माध्यम से स्वरांजलि प्रस्तुत की। इस अवसर पर समिति की नई प्रतिनिधि टीम का स्वागत किया गया, जिनमें राकेश गर्ग, मुकेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, सरपंच जयसिंह तंवर, जसवंत सिंह कोच, ऋषि सिंहल, राकेश खरखड़ा, देवेंद्र  सिंह बधराना, संजय ठाकुर, बाबूदान सिंह, लक्ष्मण सिंह चौहान आदि शामिल थे ।



इस अवसर पर समिति संरक्षक विनीत सिंह तंवर जिला न्यायवादी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अमित शेखावत, वीर सावरकर मंच के पं श्रीनिवास शास्त्री, साहित्यकार राम अवतार यादव, प्रो. रमेश चंद्र शर्मा, भाजपा नेत्री वंदना पोपली, हेमलता तंवर, राजबाला, वीर नारी नवींद्रा यादव, परमानंद वसु, जसवंत आर्य, दलीप शास्त्री, यशवंत शास्त्री, देवेंद्र जैन, नाहर सिंह तंवर, राजेश चौहान मायण, प्रो राजेंद्र सिंह चौहान, रोशन सिंह चौहान, रिपुदमन सिंह तंवर, राजपूत महासभा अध्यक्ष अमित चौहान एडवोकेट, राव केहर सिंह एडवोकेट, के आर खुराना एडवोकेट, आरके सैनी एडवोकेट, चौ शीशराम, डा. उमा शंकर यादव, डा लक्ष्मी नारायण कौशिक, गंगा राम शर्मा, एशियन फेडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी, शिव सैनिक शम्मी शर्मा, 



देशराज सिंह चौहान, सुधीर भार्गव, गजराजसिंह चौहान,मुकेश कुमार सिंह एडवोकेट, रिसलदार प्रभाती सिंह, अनिल अत्री , योगेन्द्र योगाचार्य, सरदार परमप्रीत, प्राचार्या आशु अरोड़ा आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति