रेवाड़ी, 21 जून (राजेश शर्मा) : शहर के जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा स्टेट संयोजक बाल किशन भारद्वाज तथा दिव्या भारद्वाज ने सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों को योग गुर सिखाए। उन्होंने जीवन में विभिन्न तरह की समस्याओं से ग्रसित न होकर जीवन को खुशहाल बनाने के भी तरीके बताए। स्कूल प्राचार्य डा. नवीन अदलखा ने दोनों अतिथियों को स्कूल पटका पहनाकर स्वागत किया तथा यह आश्वासन दिलाया कि स्कूल परिसर में योग को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न तरह की योग प्रक्रियाएं सिखाई गई तथा जीवन में योग की महत्ता को विस्तार से बताया गया। स्कूल संचालक शशि सिंगला ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अध्यापकगण व बच्चों से योग का जीवन का हिस्सा बनाने का आवहान किया। भारद्वाज जी ने बताया कि 29 जून से 3 जुलाई तक मेद्या योगा लेवल वन का आयोजन रेवाड़ी में किया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें