ग्राम समाचार न्यूज: रेवाड़ी : ब्राह्मण सभा जिला-रेवाड़ी द्वारा प्रकाशित पत्रिका "विप्र ज्योति" के दूसरे संस्करण का विमोचन कार्यक्रम का आयोजन सभा के मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि निदेशक अमनगनी ग्रुप त्रिलोक चंद शर्मा, विशिष्ट अतिथिगण संस्थापक प्रधान ब्राह्मण सभा जिला-रेवाड़ी विष्णु दत्त शर्मा एडवोकेट,हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष पारीसा शर्मा व सेवानिवृत्त, अतिरिक्त उपायुक्त सीमा शुल्क गुरुग्राम कल्याण सिंह शर्मा ने सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम के साथ द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर और पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया और कार्यक्रम में मुख्यातिथि त्रिलोकचंद शर्मा ने उपस्थित समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने संस्कारों को स्वंय व्यवहार में लाते हुए बच्चों को बताना है।उन्होंने कहा कि आपके अंदर बहुत ताकत है, आप कोई भी कार्य करने की क्षमता रखते हो।समाज की तरफ से सामाजिक कार्यों में बच्चों की शिक्षा के नए नए कोर्स करवाने लिए तैयारी करें। इसके लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
पूर्व प्रधान विष्णुदत्त शर्मा एडवोकेट ने कहा कि सरकार द्वारा ब्राह्मण समाज को आवंटित 1000 गज जमीन को पूर्व निर्धारित रेट पर सरकार से लेने के लिए व ब्रास मार्केट का नाम पूर्व की भांति भगवान परशुराम ब्रास मार्केट ही रखने के लिए नगर परिषद से पत्राचार किया जाए।हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष पारीसा शर्मा ने समाजहित के कार्यों के लिए सहयोग करने व सरकार से बात करके समाज के कार्यो को पूरा करवाने में सहयोग का भरोसा दिया।अतिरिक्त उपायुक्त सीमा शुल्क गुरुग्राम कल्याण सिंह शर्मा ने कहा कि रेवाड़ी ब्राह्मण सभा से हमेशा जुड़कर सहयोग किया और आगे भी करते रहने का विश्वास दिया।मुख्यातिथि ने सभा के कोलॉजियम सदस्य प्रो.सुधीर त्यागी द्वारा ब्रह्मगढ़ परिसर में धर्मपत्नी स्व.सुनीता त्यागी की स्मृती में लगाये गए वाटर कूलर को पूजन कर आमजन के लिए समर्पित किया।कार्यक्रम में सरंक्षक सदस्य प्रशांत भारद्वाज,पंडित दिलीप शास्त्री व डीपी शर्मा ने समाज के बारे विचार प्रकट किए। मंच संचालन संदेश वत्स ने किया।सभा के उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों सहित समाज के लोगों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर महासचिव हेमंत भारद्वाज, कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा, सह सचिव राजेश शर्मा,
आरपी मुदगिल एडवोकेट एससी शर्मा, जयकुमार कौशिक, दिनेश वशिष्ठ, दीपक शर्मा, यशपाल शर्मा एडवोकेट, पूर्व कार्यकारी प्रधान प्रेम कौशिक, पूर्व उपप्रधान घनश्याम भारद्वाज,युवा प्रधान कपिल शर्मा, महेंद्र तिवारी, जितेंद्र तिवारी, उमेश भारद्वाज, लक्ष्मी नारायण शर्मा, महिला प्रधान सरोज भारद्वाज,दीपा भारद्वाज,वीणा शर्मा विनोद कौशिक, वरिष्ठ सदस्य राष्ट्पति अवार्डी पंडित छाजूराम शर्मा, श्रीकृष्ण शर्मा, मोहन तिवारी, नरेश स्वामी, सुरेश कौशिक, सतीश मस्तान, सुनील शर्मा रामचंद्र शर्मा, सुभाष भारद्वाज,हरिकिशन शर्मा,त्रिलोक शर्मा, विजय कौशिक,भारत भूषण व मनोज कोशिक सहित समाज के काफी संख्या में संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें