ग्राम समाचार न्यूज : डबवाली नगर पालिका चुनाव मे भाजपा, जजपा गठबंधन के चेयरमैन पद के संयुक्त उम्मीदवार श्री परवीन सोनी के पक्ष में डबवाली गैस एजेन्सी के मालिक श्यामसुंदर सभरवाल द्वारा गैस एजेन्सी परिसर में आयोजित नुक्कड़ मीटिंग को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजयसिंह चौटाला द्वारा मीटिंग को सम्बोधित किया ।
इस मौके पर श्री सभरवाल ने भी 19 जून को चाबी का बटन दबाकर गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष मे व छतरी का बटन दबाकर वार्ड न 19 व 20 के एमसी उम्मीदवार को वोट कर विजयी बनाने की अपील की।
इस मौक़े पर जजपा जिलाध्यक्ष सरदार सर्वजीत सिंह मसीता, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रणवीर राणा, भाजपा के पूर्व चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, सरपंच गंगा गुरपाल सिंह, चेयरमैन मार्किट कमेटी नरेंद्र बराड, जेजेपी प्रवक्ता रणदीप मटदादू व अन्य सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें