धोरैया न्युज :- कुर्मा बाजार में एक इंडिगो कार से 613 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो शराब कारोबारी युवक हुआ गिरफ्तार?

 





ग्राम सामाचार, धोरैया :- कुरमा बाजार में एक इंडिगो कार से 613 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो शराब कारोबारी युवक हुआ गिरफ्तार। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि झारखंड की तरफ से आ रही एक इंडिगो कार में विदेशी शराब भरकर ला रहे थे। वहीं धोरैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक इंडिगो कार में विदेशी शराब लाया जा रहा है। वहीं एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में धोरैया थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद राय ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर कुरमा फत्तूचक मार्ग पर पहुंचे। वहीं झारखंड की तरफ से इंडिगो कार आ रही थीं। वहीं पुलिस प्रशासन की गाड़ी देखे जाने से इंडिगो कार तेज रफ्तार से कुरमा की ओर भागने का प्रयास किया, वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा कुरमा बाजार में अपने सहयोगी बलों के द्वारा जाम लगा कर कुरमा बाजार में धर दबोचा। वहीं पुलिस बलों के द्वारा पीछा करने के क्रम में पुलिस बल घायल भी हो गए। एवम दो विदेशी शराब कारोबारी युवक को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं धोरैया थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि दोनो शराब कारोबारी युवक कटिहार ज़िला के गोड़ा थाना क्षेत्र के मेहनाथपुर गांव निवासी मनोज स्वर्णकार के पुत्र मनीष कुमार तथा थलका थाना अंतर्गत डूमर गांव निवासी गोपाल स्वर्णकार के पुत्र गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं शराब बरामदगी की सूचना मिलने पर रजौन के सर्किल इस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह धोरैया थाना पहुंचे। एवम दोनों शराब कारोबारी युवक से कड़ी पूछताछ की जा रही है। वहीं बताया गया कि पकड़ाएं शराब कारोबारी के पास से दो मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड, एक पेनकार्ड, एक आधार कार्ड भी बरामद किया गया।

संवाददाता:- अजय आर्यन, ग्राम सामाचार, धोरैया, बांका।


Share on Google Plus

Editor - अजय आर्यन

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें