रेवाड़ी 8 जुलाई । एस यू सी आई कम्युनिस्ट के कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों के खिलाफ पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में नेहरू पार्क में इक्ट्ठा होकर रोष प्रदर्शन किया। कॉमरेड राजेंद्र सिंह ने कहा की अभी हाल में रसोई गैस में प्रति सिलेंडर 50 रुपए बढ़ा दिए, कुछ ही महीनों में ही 400 रुपए तक बढ़ा दिए । यह जनता पर भारी बोझ है । महंगाई ने पहले ही जनता के पसीने निकाल रखे है। आज के दिन गैस सिलेंडर आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है ।
सरकार रसोई गैस की आग बुझाकर, पूजिपति कंपनियों को फायदा पहुंचाने के काम में लगी हुई है ।रसोई गैस के बढ़े दाम वापिस लेने की मांग को लेकर फैक्स द्वारा प्रधानमंत्री ऑफिस को ज्ञापन भी भेजा गया। रोष प्रदर्शन को रामकुमार निमोठ, अमृतलाल, नरेश तुर्कियावास, ईश्वर सिंह, अमर सिंह, शम शेर सिंह, राकेश, सुमन, सुमन देवी, गीता इत्यादि ने भी संबोधित किया। फैसला लिया गया कि रेवाड़ी में रसोई गैस उपभोक्ता मंच का गठन करके आंदोलन तेज किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें