ग्राम समाचार न्यूज : मानव जाति की सबसे बड़ी सेवा, वृक्षों को लगाना व उनका संरक्षण करना हैं । वृक्षों को जीवित देव माना जाता है जो सदैव देते रहते हैं और पूरी प्रकृति उनसे लाभान्वित होती रहती है ।
भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा के द्वारा वन महोत्सव का प्रारंभ आज सतीश पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण से हुआ । सतीश पब्लिक स्कूल मैनजेमेंट के सहयोग से स्कूल प्रांगण और नजदीकी रोड पर छाया दार व फलों के 101 पेड़ लगाये गए ।
माँ भारती व स्वामी विवेकानन्द के चित्रों के सम्मुख न केवल वृक्षों को लगाने बल्कि उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव डॉ आर बी यादव, शाखा अध्यक्ष मोहन गोयल , प्रांतीय प्रकल्प संयोजक प्रशांत गुप्ता , जिला महासचिव सीए यशपाल, पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के प्रधान राजीव डाटा, संघ के विभाग पर्यावरण प्रमुख त्रिभवन, सतीश पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सुहेल गुप्ता, परिषद परिवार से प्रदीप अग्रवाल , संजीव यादव, नरेश यादव, CA राधाकृष्ण गुप्ता, CA अमित यादव आदि तथा सतीश पब्लिक स्कूल से ऋषी सिंघल, हेमन्त गुप्ता, राकेश गुप्ता, कपिल यादव, राज हंस, सचिन डाटा, अभिषेक, चिंतन गुप्ता, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण महायज्ञ में अपना सहयोग दिया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें