ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को भारत पेट्रोलियम के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। वर्ग चतुर्थी के भैया बहनों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। भारत पैट्रोलियम सेल्स अधिकारी अमित साहू की मौजूदगी में छात्र छात्राओं को स्वच्छता से संबंधित थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई थी। 44 भैया बहनों के द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया और स्वच्छता का संदेश देने
वाली पेंटिंग बनाई गई। सेल्स अधिकारी के साथ-साथ गुरुधाम फ्यूल सेंटर के हर सिंघानिया, मैनेजर देवेंद्र कुमार मिश्रा की मौजूदगी में छात्र छात्राओं को हौसला अफजाई के लिए पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर अधिकारी ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को लेकर बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि आज देश को स्वच्छ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। इसके लिए सबों को जागरूक होने की आवश्यकता है। विद्यालय के छात्र छात्राएं लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय के आचार्य आचार्य सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें