ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर जल जीवन हरियाली के तहत प्रखंड के झपनियां गांव में चेक डैम एवं डांड़ की साफ सफाई कार्य तेजी से चल रहा है। मनरेगा पीओ संजीव कुमार की देखरेख में लगातार 40 कामगारों द्वारा चेक डैम की साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि, इसी महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंदार में बायोडायवर्सिटी पार्क सहित झपनियां गांव में जल जीवन हरियाली के तहत किए गए कार्यों का जायजा लेने आ सकते हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। डीएम के निर्देश पर झपनियां गांव स्थित राज डांड़ एवं
छिलका का साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। मालूम हो कि राज डांड़ की खोदाई एवं छिलका का जीर्णोद्धार कार्य वर्ष 2019-20 में मनरेगा विभाग द्वारा करीब पांच लाख की राशि से कराई गई थी। पिछले दो दिनों से चेक डैम का साफ-सफाई से लेकर रंगाई पुताई कराई गई है। यहां तक कि मनरेगा द्वारा किए गए कार्यों की नए बोर्ड भी लगाया है। हालांकि चेक डैम से आगे जाने वाली पानी कुछ ही दूरी पर दूसरा चेक डैम भतुआ बांध पिछले वर्ष ही टूटा हुआ है । जिस पर विभाग का ध्यान नहीं गया है। फिलहाल मुख्यमंत्री की संभावित आगमन की आहट से ही सूरत बदलने लगी है। दूसरी तरफ मंदार में भी पर्यटन विभाग के विभिन्न कार्यों एवं वन विभाग द्वारा बायोडायवर्सिटी पार्क के काम में तेजी ला दी गई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें