ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर स्थित इंडियन गैस एजेंसी के समीप कांवरियों के वाहन से ऑटो सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पक्षों के लोगों ने आपस में समझौता कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बोलरो पर सवार उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला के सिद्धार्थ नगर निवासी 10 कांवरिया वाहन पर सवार होकर देवघर से पूजा कर बौंसी के रास्ते वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में बताया जाता है कि इंडियन गैस एजेंसी के समीप बोलेरो वाहन के चालक को झपकी आ गयी और अनियंत्रित वाहन सड़क
किनारे खड़े ऑटो से टकरा गयी। घटना में ऑटो पर सवार डहुआ गांव निवासी मो. जब्बार अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र मो. सुफियान अंसारी को इतनी जोर की टक्कर लगी कि उसका बाया पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गया। तत्काल पुलिस बल के द्वारा बोलेरो सहित चालक को हिरासत में ले लिया गया था। परिजनों और पुलिस के द्वारा युवक का इलाज डा. शौकत अंसारी के प्राइवेट क्लीनिक कराया गया। स्थानीय लोगों की सहयोग से बोलेरो वाहन पर सवार कांवरियों के द्वारा युवक का इलाज कराया गया और ऑटो की मरम्मत का खर्च देने के बाद समझौता हो गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें