Bounsi News: पुलिस ने झारखंड राज्य की ओर से आ रहे अवैध बालू लदे ट्रक को किया जप्त

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस ने कुड़रो मोड़ समीप झारखंड राज्य की ओर से आ रहे अवैध बालू लदे ट्रक को जप्त किया है। बताया जा रहा है कि, खनन विभाग को सूचित कर ट्रक जप्ती के साथ वाहन मालिक पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, अवैध बालू लदा ट्रक जप्त कर मोतीहाट धर्म कांटा स्थल में रखा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मालूम हो कि, एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश की शख्ती से कुछ स्थानों पर इन दिनों अवैध खनन बंद है। परंतु अभी भी बंगाल और झारखंड से ओवरलोड ट्रकों का आना बदस्तूर जारी है। हालांकि स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रकों को जप्त कर जुर्माना वसूला जाता है। जबकि कुछ ट्रक मैंनेज तंत्र के 

सहारे छूट भी जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इन दिनों बंगाल से बिना चालान गाड़ियां बालू और गिट्टी लेकर आने की सूचना है। इसी की आड़ में झारखंड के कुछ ट्रक चालक अपनी गाड़ियां पास करा रहे हैं। बिहार और झारखंड बॉर्डर भालजोर से ओवरलोड गाड़ियां पास हो रही है। जबकि यहां पर पुलिस जवान की तैनाती की गई है। इसके बावजूद भी गाड़ी की इंट्री कैसे हो रही है। यह अपने आप में एक सवालिया निशान छोड़ती है। हालांकि चर्चा है कि, बॉर्डर पर तैनात कुछ जवानों द्वारा शिथिल रहने के कारण ट्रक पास हो रहा है। हलांकि बौंसी पुलिस की सख्ती के बाद आधा दर्जन से अधिक ट्रक झारखंड के नौनीहाट के पास गाड़ी अनलोड कर निकल गए। इस मामले में एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध खनन को लेकर कार्रवाई हो रही है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें