ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आते ही कांवरिया पथ में कुछ भक्तों के मन में कांवरिया को सेवा भाव करने का मौका ही मिल जाता है। कोरोना काल को लेकर दो साल से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन बंद हो जाने के कारण सेवा समिति से लेकर भक्तों का मन के मन में उदासी छाया हुआ था। दो साल बाद जैसे ही फिर से इस बार श्रावणी मेला का आयोजन किया गया, हजारों सेवा समिति कांवरिया पथ में कांवरिया सेवा करने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं। इस पावन अवसर पर सोमवार 18 जुलाई को चान्दन बाजार के कुछ युवा एवं बुज़ुर्ग भक्तों ने कांवरिया पथ पर बड़े ही भक्ति भाव पूर्ण से डाक बम और बोल बम यात्रियों को सुबह चार बजे से सुबह आठ बजे तक शरबत,पानी,
केला, सेव आदि कांवरिया को खिलाकर आनंद महसूस किया। युवाओं का कहना था कि हम लोग कांवरिया पथ में चलने वाले श्रद्धालुओं को कुछ न कुछ सेवा बहुत पहले से करते आ रहे हैं इस बार दो वर्ष बाद फिर से श्रावणी मेला का आयोजन हुआ है जो हम सभी बोल बम और डाक बम की सेवा में पवित्र सावन मास की पहली सोमवारी को कांवरिया पथ आयें हैं। बाबा भोलेनाथ सभी श्रद्धालुओं का मनोकामना पूरी करें साथ ही साथ हम सभी युवाओं का भी बाबा भोलेनाथ का कृपा बनी रहे। इस पावन पर्व के अवसर पर कांवरिया पथ पर सेवा कर रहे भक्त रामदेव शर्मा, विक्की दुबे, दिलीप शर्मा, तारकेश्वर झा, संजीव बरनवाल, भरत बरनवाल, पवन बरनवाल, पंकज शर्मा, बबलू शर्मा, बबलू पोद्दार, अमरेश केशरी, दिलीप रजक, राजेश बरनवाल, किरण शर्मा, राकेश कुमार, अक्षय कुमार, अमर कुमार एवं चांदन बाजार निवासी कुछ महिलाएं एवं बच्चियां भी बोल बम की सेवा कार्य में भाग लिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें