Chandan News: कांवरिया पथ के तीन सिमानी मोड़ पर लगाया गया स्वास्थ्य शिविर बगैर बैनर तले चल रही है ए एन एम के भरोसे

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर कांवरिया पथ पर लगाए गए स्वास्थ्य सेवा केंद्र में प्रतिनियुक्त डॉक्टर अनुपस्थित रहने से पुरुष कावड़ यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं स्वास्थ्य शिविर में मात्र गैस एवं एलर्जी की दवाइयां ए एन एम के द्वारा कांवरियों का उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य सुविधा की पोल खुलती नजर आ रही है। उक्त स्वास्थ्य शिविर का आलम यह है कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का बैनर भी नहीं लगाया गया है जहां मात्र तीन ए एन एम कुमारी नूतन श्यामा सिन्हा संयुक्ता  हंसदा के भरोसे ही स्वास्थ्य शिविर चल रही है। लेकिन 

प्रतिनियुक्त डॉ शशिकांत यादव का कोई अता पता नहीं था। यहां तक की स्वास्थ्य शिविर में पंखा लाइट आदि की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इस मामले को लेकर स्थानीय दुकानदार सहित अन्य लोगों ने बताया कि प्रतिनियुक्त डॉक्टर शशीकांत के ही मना करने पर उक्त केंद्र में बैनर सहित लाइट पंखे नहीं लगाए गए हैं। इस बाबत प्रतिनियुक्त एएनएम ने बताई कि हम महिला चिकित्सकों के लिए लेट्रिंग बाथरूम शौचालय आदि व्यवस्था से वंचित रखा गया है जिससे हम लोगों खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं प्रतिनियुक्त चिकित्सक डॉक्टर शशिकांत यादव ने बताया कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद है शिविर में लगातार मात्र एक चिकित्सक के भरोसे ड्यूटी पर तैनात रहना संभव नहीं है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है मामले को जांच के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें