ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हर जगह पार्किंग का निशुल्क व्यवस्था किया गया है। इसको लेकर चांदन पुलिस प्रशासन द्वारा चान्दन क्षेत्र में माईकिंग कर सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया की विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को देखते हुए सड़क किनारे वाहन को न लगावें और ना ही किसी को लगाने दें, सभी को जानकारी दें कि वाहन पार्किंग में हीं लगाएं अन्यथा जिस दुकान के आगे वाहन लगा हुआ पकड़े जाने पर दुकानदारों से जुर्माना किया जाएगा। जिला प्रशासन का अथक प्रयास है कि श्रावणी मेला में
किसी भी तरह से श्रद्धालुओं एवं आम लोगों को परेशानी न हो जिसे देखते हुए इस बार 2022 श्रावणी मेला में जिला प्रशासन काफी अलर्ट नजर आ रहे हैं और हर सुविधा श्रद्धालुओं को देने के प्रयास में तत्पर हैं। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर बांका डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश शनिवार को देर शाम तक दुम्मा बॉर्डर पर लगे दुकान एवं सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ताकि देश विदेश से आए श्रद्धालुओं को बांका जिला प्रशासन की ओर से वो हर सुविधा महसूस हो ताकि देवतुल्य श्रद्धालु इस विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले से एक अच्छी अनुभूति लेकर बांका जिला से जाये।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें