ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र की प्रांगण में शनिवार 9 जुलाई को जिला महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान नव नियुक्त शिक्षकों का इ पी एफ खुलने की अध्यतन स्थिति,उससे जुड़ी कठिनाईयाँ,सेवा पुस्तिका संधारण एवं वेतन प्रारम्भ करने पर चर्चा की गयी |साथ ही नियोजित शिक्षकों के 15% बढ़ोतरी अंतर वेतन,प्रशिक्षित व दक्षता उत्तीर्ण शिक्षकों का अंतर वेतन भुगतान,मातृत्व अवकाश का
बकाया वेतन का भुगतान सहित अन्यान्य विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी |इस मौके पर दर्जनों नियोजित और नव नियुक्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे जिसमें मुख्य रुप से हीरा यादव प्रिंस प्रकाश मोदी, सुभाष चंद्र चौधरी विनोद कुमार शर्मा सच्चिदानंद पंडित, अरुण कुमार दास सरोज कुमार मुन्ना शर्मा अरुण कुमार दास आदि के अलावा शिक्षिका रूपा कुमारी, सरिता कुमारी रेखा कुमारी नेहा कुमारी मोनिका सिंह वीनू कुमारी मनीषा कुमारी फुल कुमारी हेमंत कुमार साव आदि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें