ग्राम समाचार,चांदन,बांका। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन परिसर में 11 जुलाई सोमवार को विधिवत परिवार नियोजन पखवाड़ा की शुरुआत की गई/बता दें कि एक 11 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित परिवार नियोजन पकवाड़ा का विधिवत शुभारंभ प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा के अध्यक्षता में किया गया/शुभारंभ के पश्चात कई योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधन गर्भनिरोधक गोली कंडोम का वितरण किया /इस आशय की जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा ने बताया कि देश में जनसंख्या का ग्रोथ लेवल बढ़ता जा रहा है जिसके लिए परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समुदाय स्वास्थ्य केंद्र चांदन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज व हेल्थ एंड वैलनेस
सेंटर सुईया में परिवार नियोजन को लेकर उसके स्थाई व अस्थाई संसाधनों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करते हुए जानकारी दिया की परिवार नियोजन पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम के तहत कम से कम 100 बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी कराने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन पखवाड़ा का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद किया जाएगा इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा एके सिन्हा के अलावा स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ यश राज डॉक्टर अभिजीत रंजन डॉ बालकृष्ण कुमार प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार जीएनएम प्रीति कुमारी रूपम कुमारी प्रियंका कुमारी डाटा ऑपरेटर प्रशांत कुमार, एंबुलेंस एमपी साधु यादव, अमित कुमार, वैक्सीन कोरियर आनंदी राउत, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें