ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चान्दन प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दक्षिणी वारने में कुल 09 वार्ड हैं जिसमें वार्ड नंबर एक के भातु पासवान, वार्ड नंबर दो के रंजीत कुमार दास, वार्ड नंबर तीन के सुजीत रमानी, वार्ड नंबर चार के कारी देवी, वार्ड नंबर पांच के शिल्पा देवी, वार्ड नंबर छह के महेंद्र बास्की, वार्ड नंबर आठ के विकास पंडित एवं वार्ड नंबर 9 के सुनीता देवी लगभग सभी वार्ड सदस्यों ने वार्ड सदस्य पद से सामूहिक त्याग-पत्र देने का फैसला लिया है। सभी वार्ड सदस्यों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि चुने गए आठ महीने बितने को चला है। लेकिन वर्तमान मुखिया द्वारा आठ महीना चुनाव संपन्न हो जाने के बाद भी आज तक समिति का गठन नहीं कराया गया और ना ही किसी योजना की जानकारी हमलोगों को दिया गया है। अपने मनमाने ढंग से योजना क्रियान्वित कर हम वार्ड सदस्यों का शोषण किया जा रहा है। लगभग मनरेगा योजना में ना तो वार्ड सदस्य है और ना ही श्रमिक, सिर्फ फोटो अपलोड कर योजना का काम
किया जा रहा है। मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन द्वारा काम करा रहे हैं, जिससे हमारे क्षेत्र एवं वार्ड के मजदूर हम सभी वार्ड सदस्यों को काम के लिए कोसते रहते हैं। मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन से काम कराने का साक्ष भी हम लोगों के पास है। फिलहाल हम लोग अपने-अपने पद से त्याग-पत्र देने के लिए आवेदन भी बना रखे हैं जिसमें हम लोग आठ वार्ड सदस्यों ने अपना- अपना हस्ताक्षर कर दिए हैं वार्ड नंबर सात के वार्ड सदस्य किसी काम से बाहर गए हैं जो एक-दो दिन में आ जाएंगे उसके बाद सभी वार्ड सदस्य चांदन प्रखंड जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौंपने का काम करेंगे उसके बाद जिलाधिकारी से मिलकर योजना का जांच करवाने का काम करेंगे। जबकि मुखिया फंड की योजना का कार्य लगभग क्षेत्रों में कराया जा रहा है। और जिला परिषद योजना का हवाला देकर हम सभी वार्ड सदस्यों से अमर्यादित भाषा प्रयोग किया जा रहा है। इस बात लेकर मुखिया तुलसी रजक ने बताया कि वार्ड सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद हैं। पंचायत स्तरीय जो भी कार्य किया जा रहा वार्ड सदस्यों के देख रेख में ही किया जा रहा है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें