Chandan News: जनप्रतिनिधि को भी श्रावणी मेला में साफ-सफाई को लेकर सौंपा भार

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 14 जुलाई गुरुवार को शुभारंभ हो गया जिसे लेकर इस बार जिला अधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर दुम्मा बॉर्डर से हरकट्टा मोड़ तक सिलजोरी पंचायत के मुखिया गुलटन रजक एवं उप मुखिया शिव प्रसाद यादव ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत  साफ सफाई को लेकर झाड़ू लगाने का काम किया एवं हरी झंडी दिखाते हुए सफाई कर्मचारियों के साथ ट्रैक्टर को दुम्मा बॉर्डर से हरकट्टामोड़ तक रवाना किया। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला बांका जिला में धौरी से लेकर दुम्मा बॉर्डर तक पड़ने वाले कांवरिया पथ 52 किलोमीटर पर  जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने इस बार कड़ी व्यवस्था को लेकर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर कांवरिया पथ में इस बार 2022 

में जनप्रतिनिधियों को भी भार सौंपा गया है जो कांवरिया पथ में दुम्मा बॉर्डर से लेकर बांका के मुख्य द्वार धौरी तक  सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले कांवरिया पथ में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देंगे। चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के मुखिया गुलटन रजक एवं उप मुखिया शिव प्रसाद यादव ने कहा  की विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में जिलाधिकारी के आदेश पर जो हम लोग को भार मिला है इससे हम लोगों को सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। कांवरिया पथ में  हम लोग जनप्रतिनिधि नहीं होते हुए भी बोल बम की सेवा करने में आगे रहते थे लेकिन इस बार जनप्रतिनिधि के रूप में हम लोग बोल बम को सेवा करने का मौका मिला है इसके लिए जिला अधिकारी को धन्यवाद कहूँगा। हम लोग पूरे सावन कांवरिया पथ में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कर्मी के साथ स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का प्रयास करूँगा। मौके पर सफाई कर्मी के रूप में छोटेलाल मंडल, टुना दास, ब्रह्मदेव राय, सीताराम, रंजन दास  वार्ड सदस्य गोपाल मंडल एवं अन्य सफाई कर्मी के रूप में मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति