ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सोमवार को जिले के नए उपायुक्त जिशान कमर ने पांडूबथान स्थित नवनिर्मित समाहरणालय भवन के उपायुक्त कार्यालय कक्ष में अपना योगदान दिया। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त भोर सिंह यादव से सोमवार को पदभार ग्रहण किया। सर्वप्रथम नए उपायुक्त ने उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से एक-एक कर सबों का परिचय प्राप्त किया। जिले की निवर्तमान उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा नए उपायुक्त जिशान कमर को प्रभार देकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। योगदान देने के साथ ही नए उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक में प्राथमिकताएं तय की। उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि जिले के विकास योजनाओं में गति लाते हुए उन्हें धरातल पर उतारना, पारदर्शी एवं जवाबदेह कार्य संस्कृति से वंचित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को भी धरातल पर उतारने का प्रयास करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है।इस दौरान उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि जिले ने विकास के मामले में पूर्व से ही कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त भोर सिंह यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले से मिले उनके अनुभवों को वे आगे कायम रखेंगे। नए उपायुक्त जिशान कमर ने कोरोना संक्रमण में आई तेजी को लेकर कहा कि अभी जिले में कोरोना संक्रमण की कुछ केस आए हैं। कोरोना संक्रमण से जिले को बचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील होकर कार्य करेगा। जिले में मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का अनुपालन करना अतिआवश्यक है। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा अपर समाहर्ता स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सौरभ कुमार भुवानिया, कार्यपालक दंडाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार, विधि शाखा प्रभारी गोड्डा सुजीत कुमार सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।
Godda News: नए उपायुक्त जीशान कमर ने पदभार ग्रहण किया
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सोमवार को जिले के नए उपायुक्त जिशान कमर ने पांडूबथान स्थित नवनिर्मित समाहरणालय भवन के उपायुक्त कार्यालय कक्ष में अपना योगदान दिया। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त भोर सिंह यादव से सोमवार को पदभार ग्रहण किया। सर्वप्रथम नए उपायुक्त ने उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से एक-एक कर सबों का परिचय प्राप्त किया। जिले की निवर्तमान उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा नए उपायुक्त जिशान कमर को प्रभार देकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। योगदान देने के साथ ही नए उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक में प्राथमिकताएं तय की। उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि जिले के विकास योजनाओं में गति लाते हुए उन्हें धरातल पर उतारना, पारदर्शी एवं जवाबदेह कार्य संस्कृति से वंचित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को भी धरातल पर उतारने का प्रयास करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है।इस दौरान उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि जिले ने विकास के मामले में पूर्व से ही कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त भोर सिंह यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले से मिले उनके अनुभवों को वे आगे कायम रखेंगे। नए उपायुक्त जिशान कमर ने कोरोना संक्रमण में आई तेजी को लेकर कहा कि अभी जिले में कोरोना संक्रमण की कुछ केस आए हैं। कोरोना संक्रमण से जिले को बचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील होकर कार्य करेगा। जिले में मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का अनुपालन करना अतिआवश्यक है। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा अपर समाहर्ता स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सौरभ कुमार भुवानिया, कार्यपालक दंडाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार, विधि शाखा प्रभारी गोड्डा सुजीत कुमार सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें