ग्राम समाचार पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बिजली चोरी के खिलाफ बुधवार को चलाए गए छापामारी अभियान में कुल 11 लोगों पर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाए जाने को लेकर पथरगामा थाना में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है| छापामारी दल का नेतृत्व विभागीय कनीय अभियंता दीपक कुमार कर रहे थे| मिली जानकारी के अनुसार माल पथरिया निवासी शिव शंकर महतो और मनोज दास तथा बारकोप के सुरेंद्र प्रसाद साह, नागेश्वर साह और मुकेश साह का विद्युत कनेक्शन बकाया रहने के चलते काट दिया गया था को पुनः एलटी तार में टोका फंसा कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया गया| माल पथरिया के ही विकास साह, गौतम यादव, विश्वनाथ साह द्वारा घरेलू परिसर में टोका फसाकर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया गया| महुआ सोल के बाल्मीकि यादव भवानी ट्रेडर्स को अपने व्यवसायिक परिसर में तथा सोनार चक के गौतम कुमार साह को अपने सीएसपी में और शंकर भगत को अपने हार्डवेयर दुकान में टोका फंसा कर विद्युत ऊर्जा का उपभोग करते पाया गया| मालूम हो कि झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय रांची के पत्रांक के आलोक में विद्युत ऊर्जा चोरी की रोकथाम के लिए एक छापामारी दल का गठन किया गया था जिसमें कनीय अभियंता दीपक कुमार के अलावे कुशल श्रमिक गौरव कुमार सिंह, आउटसोर्सिंग कर्मी श्रमिक अनिल मंडल, राजकुमार रविदास, मोहम्मद अजमल शामिल थे|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें