ग्राम समाचार, पत्थर गामा ब्यूरो रिपोर्ट:- शशि भूषण सिंह सत्येंद्र प्रसाद सिंह जनजातीय डिग्री कॉलेज पथरगामा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पथरगामा नगर इकाई की ओर से शनिवार 9 जुलाई को विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस मनाया गया| इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। मौके के नाम संबोधन में नगर मंत्री अंकित मिश्रा ने कहा कि आज से 73 साल पहले 9 जुलाई 1949 को स्वामी विवेकानंद से प्रभावित हो कर कुछ युवाओं ने छात्र संगठन बनाया जो आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। उसके माध्यम से सकारात्मक और रचनात्मक सक्रियतावाद की जो अलख देश में जलाई वो आज तक धधक रही है। हमारा नारा है ”ज्ञान, शील और एकता”। स्थापना काल से निरंतर देश के अनगिनत छात्रों को देशहित में काम करने के लिए प्रेरित कर रहे है और साथ ही साथ उन्हें राष्ट्र के प्रति उनके दायित्वों का बोध भी करवाया जाता है। इस संगठन के स्थापना दिवस को हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। नगर अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज भगत ने कहा कि पथ सदा हमने चुना वो, विश्व का जिसमे भला हो। करोड़ो कार्यकर्ताओ के तपस्या के परिणाम स्वरूप विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने पर हमें गर्व है। 74 वे स्थापना दिवस की सभी को बहुत बहुत बधाई। मौके पर ठाकुर गीतिश, संतोष पांडे, अंकित सिंह, प्रिंस, शिवम चौबे, मला यादव, सुधीर यादव, अमन मंड, विक्की कुमार आदि मौजूद थे|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें