ग्राम समाचार पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रखंड विकास कार्यालय के सभागार में महिलाओं को छोटे-छोटे गृह उद्योग के माध्यम से रोजगार सृजन एवं प्रोत्साहित करने को लेकर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के बैनर तले उद्यमिता विकास पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया l प्रखंड प्रमुख अवधेश शाह, उपप्रमुख सावित्री देवी एवं जेएसएलपीएस का प्रखंड कोऑर्डिनेटर सुरैया दीदी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया l सुरैया दीदी ने सभी महिला दीदी को बैंक से लोन लेकर एवं समूह से लोन लेकर उद्योग को आगे बढ़ाने को कहा l कहा कि महिलाओं को धीरे धीरे आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए और स्वरोजगार के माध्यम से हम सभी महिलाएं एक दिन आत्मनिर्भर हो जाएंगे l 10 से 15 महिलाएं मिलकर एक समूह बनाती है l 10 उत्पादक समूह बनाया गया है, जिसके माध्यम से आटा बनाया जा रहा है| इसके बाद तेल और दाल का भी उत्पादन कर बाजार में सेल किया जाएगा l बैंकों के माध्यम से सभी महिला दीदी को एक पर्सेंट ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराकर आत्मनिर्भर बनाया जा सके l मौके पर मां योगिनी महिला विकास संघ के अध्यक्ष कविता देवी, कोषाध्यक्ष रंभा कुमारी (सीनियर सेतु दीदी) ताराचंद साह, उमेश कुमार, जयंती देवी, फुल कुमारी देवी, आशा देवी, जया देवी, मीना देवी, पुष्पा देवी, कंचन देवी सहित काफी संख्या में महिला ग्रुप के सदस्य मौजूद थे|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें