मुस्तरका मालकान जमीन मामले व बाजरा कपास फसल बीमा क्लेम भुगतान के बारे में किसानों की बैठक को 20/07/2022 को सम्बोधित करेंगे भाकियू चढूनी राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी : समय सिंह
भारतीय किसान यूनियन चढूनी रेवाड़ी संगठन की बैठक किसान भवन रेवाड़ी में आयोजित हुई जिला प्रधान समय सिंह ने बताया कि आज संगठन की बैठक हुई जिसमें मुस्तरका मालकान जमीन मामले में किसानों को सरदार गुरनाम सिंह चढूनी जी संबोधित करने 20 जुलाई को रेवाड़ी आ रहें हैं जिसकी तैयारी जिला रेवाड़ी संगठन जोर सोर से कर रहा है और आज बाजरा कपास आदि फसलों के बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया इसलिए सभी किसान साथी जिनका बीमा क्लेम भुगतान नहीं हुआ है और जिन किसानो के पास मुस्तरका मालकान जमीन है वो 20 जुलाई को किसान भवन रेवाड़ी में प्रातः 10:00 बजे तक पहुंचे मुस्तरका मालकान जमीन मामले में भारतीय किसान यूनियन चढूनी किसानों के साथ हैं बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
इस मौके पर जिला प्रधान समय सिंह महिला प्रधान लक्ष्मीबाई लिसाना युवा जिला प्रधान सवाचंद नम्बरदार उपप्रधान इश्वर महलावत डॉ रोहतास रोझूवास आईटी सेल प्रधान भूपेंद्र सिंह राठी जिला महासचिव रामेश्वर रोहडाई मुन्नी बूढ़पुर राकेश ढोकिया जगदीश गुर्जर चुन्नीलाल वेद हवलदार विपिन पुनिया आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें